1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कट्टरपंथियों के आगे लेडी गागा और संगीत की हार

२७ मई २०१२

अपने गानों से दुनिया भर के नौजवानों को किसी दूसरी ही दुनिया में ले जाने वाली पॉप स्टार लेडी गागा ने इंडोनेशिया का कंसर्ट रद्द कर दिया है. कट्टरपंथियों का विरोध झेलने के बाद लेडी गागा ने कहा, बस बहुत हुआ.

https://p.dw.com/p/153AM
तस्वीर: AP

अमेरिकी पॉप स्टार लेडी गागा ने अंत तक कहा कि कोई कुछ भी करे, वह इंडोनेशिया में कंसर्ट करेंगी. लेकिन रविवार को अचानक चौंकाने वाला फैसला हुआ. लेडी गागा ने कंसर्ट रद्द कर दिया. आयोजकों ने माना कि कट्टरपंथियों की वजह से सुरक्षा का खतरा है. इसके चलते कंसर्ट रद्द कर दिया गया.

मुस्लिम कट्टरपंथियों ने धमकी दी थी कि अगर लेडी गागा इंडोनेशिया में दाखिल भी हुई तो वे कोहराम मचा देंगे. लेडी गागा के कंसर्ट की जिम्मेदारी निभा रहे प्रमोटर बिग डैडी की वकील मिनोला सेबायांग ने कहा, "लेडी गागा के प्रबंधन ने हर मिनट इस बात पर नजर रखी कि अगर कंसर्ट हुआ तो क्या होगा. लेडी गागा की तरफ से कंसर्ट रद्द हो गया है."

सेबायांग के मुताबिक, "यह केवल लेडी गागा की सुरक्षा के लिए नहीं है. यह उनकी सुरक्षा के लिए भी है जो उन्हें देखना चाहते हैं."

ट्विटर पर ढाई करोड़ फॉलोअर वाली पॉप गायिका ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट करते हुए कहा, "घृणा हो तो कोई भी चीज पवित्र नहीं है." खुद को 'लिटल मॉन्सटर' कहने वाले लेडी गागा के प्रशंसक अब भी उनसे शो करने की मांग कर रहे हैं. 24 करोड़ की जनसंख्या वाले इंडोनेशिया की 90 फीसदी अबादी मुस्लिम है.

63. Bambi Verleihung Wiesbaden Lady Gaga
तस्वीर: picture-alliance/Eventpress Herrmann

दरअसल कंसर्ट को लेकर इंडोनेशिया की पुलिस भी कट्टरपंथियों के आगे झुक गई. पुलिस ने इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट की चेतावनी के बाद कंसर्ट को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट के मुताबिक लेडी गागा 'बुराइयों की दूत' हैं, जो सिर्फ 'ब्रा और पैंटी' पहनती हैं.

लेडी गागा पहले ही कह चुकी थीं कि वह इंडोनेशिया के नियमों का सम्मान करते हुए कंसर्ट करेंगी. पॉप गायिका ने साफ किया था कि वह किसी की भावना को आहत करना पसंद नहीं करेंगी. लेकिन इसके बावजूद कट्टरपंथियों के नजरिए में कोई बदलाव नहीं आया.

3 जून के इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने वाले कंसर्ट की 50,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी थीं. लेकिन 70 लाख कार्यकर्ताओं वाले इस्लामिक डिफेंडर्स फ्रंट ने गंभीर धमकियां दी. यह संगठन पबों और बार में दंबगियत के साथ घुसने के लिए बदनाम है. कट्टरपंथियों ने लेडी गागा के प्रशंसकों को भी धमकाया और धर्म का पाठ पढ़ाया.

लेकिन इसके जबाव में लेडी गागा 17 साल के इंडोनेशियाई प्रशंसक अगुस मुरदादी कहते हैं, "मुझे झटका लगा है. वह रचनात्मक है, भड़काऊ नहीं." एक अन्य फैन मुह फादली फिरदौर ने लिखा, "सभी चीजों के लिए माफी मांगते हैं, हम अब भी तुमसे प्यार करते हैं."

ओएसजे/आईबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें