1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लिंटन ने फायदा उठाया: मोनिका

७ मई २०१४

व्हाइट हाउस में प्रशिक्षु रह चुकी मोनिका लेविंस्की ने 1990 के दशक में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अपने अवैध संबंधों पर चुप्पी तोड़ी है. लेविंस्की का कहना है कि क्लिंटन ने उनका फायदा उठाया.

https://p.dw.com/p/1Bv2K
तस्वीर: picture alliance/AP Photo

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अफेयर के लिए चर्चा में रहीं मोनिका लेविंस्की ने पहली बार इस मामले में अपना पक्ष रखा है. करीब 6 साल तक नौकरी नहीं मिलने के बाद लेविंस्की ने इस महीने की वैनिटी फेयर पत्रिका में उन घटनाओं के बारे में अपना पक्ष रखने का फैसला लिया जिस कारण पूरी दुनिया में उनकी बदनामी हुई. लेविंस्की ने कहा कि करीब एक दशक तक उनकी चुप्पी के कारण अफवाह फैलने लगी थी कि क्लिंटन ने चुप रहने के बदले में उन्हें धन का भुगतान किया होगा.

Haushaltsstreit USA Monica Lewinsky
मोनिका लेविंस्की ने पहली बार खुलकर अपना पक्ष रखा है.तस्वीर: picture alliance/dpa

अब 40 साल की हो चुकी लेविंस्की उस समय करीब 20 साल की थी जब वह राष्ट्रपति के साथ यौन संबंधों में संलिप्त थी. लेविंस्की ने बताया कि संबंधों का खुलासा होने के बाद उन्हें आत्महत्या के बारे में भी ख्याल आया लेकिन उन्होंने कभी खुदकुशी की कोशिश नहीं की. लेविंस्की ने पत्रिका में लिखा, "निश्चित रूप से मेरे बॉस ने मेरा फायदा उठाया लेकिन मैं हमेशा इस बात पर कायम रहूंगी कि यह आपसी सहमति से बनाए गए संबंध थे."

लेविंस्की कहती हैं कि वह करीब एक दशक तक चुप रहीं लेकिन उनकी चुप्पी से ऐसी अफवाह फैल गई कि उन्हें इसके लिए पैसे दिए गए.

एए/एएम (वार्ता)